दिल्ली के आर्कबिशप ने खड़ा किया विवाद, कहा - राजनैतिक माहौल अशांत है, आम चुनाव से पहले प्रार्थना कीजिए

दिल्ली के आर्कबिशप ने एक खत लिखकर राजनैतिक विवाद खड़ा कर दिया है, जिसमें उन्होंने 'अशांत राजनैतिक वातावरण' का ज़िक्र किया है, जिसकी वजह से लोकतंत्र तथा धर्मनिरपेक्षता को खतरा है, तथा इसमें सभी पादरियों से वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले 'देश के लिए प्रार्थना' करने का आग्रह किया गया है.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रवक्ता शाइना एनसी ने दिल्ली के सभी चर्चों के नाम 8 मई को लिखे गए पत्र पर बात करते हुए कहा, "जातियों / संप्रदायों को उकसाने की कोशिश करना गलत है... आप उन्हें बता सकते हैं कि सही प्रत्याशी / पार्टी के लिए वोट करें, लेकिन यह सुझाव देना कि किसी एक पार्टी को वोट दें, और दूसरी को नहीं, और फिर भी खुद को छद्म-धर्मनिरपेक्ष ताकतों के खिलाफ धर्मनिरपेक्ष की संज्ञा देना दुर्भाग्यपूर्ण है..."
 

More videos

See All