BJP विधायक ने की सीएम योगी से अवैध उगाही की शिकायत, एसएसपी बोले- गनर वापस लिये गये

गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अवैध उगाही के संबंध में पुलिस से शिकायत की है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि अधिकारियों से शिकायत के बाद भी पुलिस गरीबों को भय दिखाकर अवैध उगाही कर रही है. जिससे भ्रष्टाचार पर 'जीरो टोलेरेंस' के सरकार और आपके आदेश की अवहेलना हो रही है. बीजेपी विधायक ने अपनी चिट्ठी में एक घटना का जिक्र करते हुये लिखा है कि बंथला चौकी इंचार्ज ने एक ट्रैक्टर चालक शौकीन पुत्र महमूद अली को दूसरी गाड़ी में टक्कर लग जाने पर बैठा लिया. बाद में 13 हजार रुपये और बैटरी लेकर उसे छोड़ दिया. इसी तरह टीला गांव के रहने वाले प्रवेश को एक झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर यहां काम कर रहे मजदूरों को थाना लोनी बॉर्डर की पुलिस ने उठा लिया और उनसे भी 40 हजार रुपये लेकर उन्हें छोड़ा गया. विधायक का दावा है कि लेनदेन की रिकार्डिंग भी मौजूद है. 

More videos

See All