PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन पर संकट, जापान के कॉन्सुल जनरल ने जताई चिंता

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए किसानों की जमीन का अधिग्रहण करना दिन पर दिन मुश्‍किल होता जा रहा है. ये इस वजह से है कि दोनों ही राज्‍यों (महाराष्‍ट्र और गुजरात) के किसान जमीन अधिग्रहण के मुआवजे से खुश नहीं नजर आ रहे. साथ ही कई किसानों ने अपनी जमीनें देने से भी इनकार कर दिया है. इस वजह से पीएम नरेंद्र मोदी का ये ड्रीम प्रोजेक्‍ट दिक्‍कतों में पड़ता दिख रहा है.
बता दें, जापान के कॉन्सुल जनरल ने भी मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना को लेकर चिंता जताई है. उनका कहना है कि, बुलेट ट्रेन प्रोजेक्‍ट 2023 में पूरा होना है, इस तरीके से हमारे पास सिर्फ 5 साल हैं. ऐसे में भूमि अधिग्रहण का विवाद जल्‍द से जल्‍द सुलझना चाहिए. नहीं तो हम प्रोजक्‍ट को डेडलाइन तक पूरा नहीं कर पाएंगे.

More videos

See All