कसोल में नियमों की अनदेखी कर रहे 48 होटलों की लिस्ट हाईकोर्ट को सौंपी

कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में चल रहे अवैध होटलों, रेस्टोरेंट व हॉमस्टे के दस्तावेजों की जांच और डिमार्केशन की प्रक्रिया तीन माह से चली हुई है. वन भूमि पर अतिक्रमण कर होटल, रेस्टोरेंट और हॉमस्टे का निर्माण हुआ है.

सरकारी नियमों की अनेदखी और पर्यटन विभाग व पॉल्यूशन कंटोल बार्ड की एनओसी या टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की अनुमति बिना 48 होटल चल रहे हैं. इन होटल और रेस्टोरेंट ने वन भूमि पर अतिक्रमण किया है. अब इन्हीं की सूची जिला प्रशासन ने हाईकोर्ट में जमा करवा दी है. मामले की सुनवाई 30 मई को हाईकोर्ट में होगी.
 

More videos

See All