चुनाव नतीजों पर उमर ने कहा, तुम भी, कर्नाटक

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने विलियम शेक्सपीयर द्वारा नाटक ‘ जूलियस सीजर ’ में विश्वासघात का भाव जताने के लिये इस्तेमाल की गई लैटिन कहावत का इस्तेमाल कर्नाटक चुनाव के नतीजों पर आश्चर्य प्रकट करने के लिये किया।   कर्नाटक में विधानसभा चुनावों की मतगणना के रूझानों में भाजपा जब सबसे बड़े दल के तौर पर उभरती नजर आई तो उमर ने ट््वीट किया , ‘एट तू कर्नाटक’ ।   ‘ एट तू ’ लैटिन मुहावरा है जिसका अर्थ है ‘तुम भी’।
नाटक में रोमन तानाशाह जूलियस सीजर की जब उसके दोस्त मार्कस जुनियस ब्रूटस और अन्य साजिशकर्ताओं द्वारा हत्या की गई तो सीजर के आखिरी शब्द थे ‘एट तू ब्रूट , देन फॉल सीजर’ । उमर ने चुनावों में अपनी आसन्न हार के लिये ईवीएम को दोष देने के लिये कांग्रेस नेताओं पर भी निशाना साधा।   जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा , ‘कृपया इस ट््वीट को भविष्य के संदर्भ के लिये सुरक्षित रखें। अगर मैं जीता तो यह मेरा करिश्मा और कड़ी मेहनत थी। और अगर मैं हारता हूं तो इसके लिये वो ईवीएम जिम्मेदार हैं।’

More videos

See All