गांवों के विकास से ही होगा देश का विकास: मंत्री

राज्य के सभी कस्बे में हर घर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था एवं सभी मुहल्ले को पक्की गली जलनिकासी को ले नाला निर्माण एवं पीसीसी सड़क से एनएच व एसएच से जोड़ने का काम वार्ड सभा के माघ्यम से गांव में सात निश्चय योजना के तहत किया जाएगा।
यह उद्गार प्रकट करते हुए बिहार सरकार पंचायतीराज मंत्री कपिलदेव कामत ने रहिका प्रखंड के जगतपुर पंचायत के मांडर गांव स्थित नव सृजित प्राथमिक विद्यालय पश्चिम के प्रांगण में सात निश्चय योजना के तहत 12सौ फीट पीसीसी सड़क शिलान्यास करते हुए कही। अध्यक्षता स्थानीय मुखिया सोमनाथ चौघरी ने की। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार का उदेश्य गांव को विकास करना है। गांव जब तक विकसित नहीं होगा। देश का विकास का सपना साकार नहीं हो सकता। स्थानीय मुखिया सोमनाथ चौधरी को सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को वार्ड समिति के माघ्यम से गंभीरता पूर्वक लेने व गांवों को एनएच से जोड़ने को सराहा।

More videos

See All