कर्नाटक चुनाव 2018: देवगौड़ा की पार्टी ने दिए संकेत, सिद्धारमैया हटे तो कांग्रेस का हाथ मंजूर!

कर्नाटक चुनावों के नतीजे 15 मई को आएंगे लेकिन उससे पहले ही वहां नए राजनीतिक गठजोड़ की संभावनाएं बनने लगी हैं। एक-दो छोड़ तमाम एग्जिट पोल्स के मद्देनजर कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा के आसार हैं। ऐसे में सरकार बनाने की जुगत अभी से ही होने लगी है। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पद छोड़ने के संकेत दिए हैं। उधर, किंगमेकर की भूमिका में कही जाने वाली जेडीएस ने भी संभावित गठबंधन पर से पर्दा हटाना शुरू कर दिया है। जेडीएस के राष्ट्रीय प्रवक्ता तनवीर अहमद ने संकेत दिए हैं कि अगर सिद्धारमैया सीएम पद से हटते हैं तो उनकी पार्टी कांग्रेस को समर्थन देने पर विचार करेगी।

More videos

See All