कभी भाजपा के साथ जाने पर धमकाया था बेटे को, अब एग्जिट पोल देख बदला देवेगौड़ा का मूड

कर्नाटक चुनाव के एग्जिट पोल को भले राजनीतिक दल गंभीरता से न लेने की बात कह रहे हों, लेकिन ऐसा है नहीं. इन एग्जिट पोल के आसार ने सभी की धड़कनों को बढ़ा दिया है. क्योंकि ज्यादातर एग्जिट पोल में एक बात साफ है कि विधानसभा त्रिशंकु हो सकती है. ऐसे में सबसे बड़ी भूमिका पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जनता दल सेक्यूलर की होगी. अगर त्रिशंकु विधानसभा हुई तो सभी की निगाहें इस बात पर टिकी होंगी, कि देवेगौड़ा किसी ओर रुख करते हैं.
हालांकि अभी तक वह भाजपा और कांग्रेस दोनों से ही गठबंधन से इनकार करते रहे हैं, लेकिन वोटिंग के बाद एग्जिट पोल ने उन्हें भी असमंजस में डाल दिया है. जब एचडी देवेगौड़ा से परिणामों के बाद गठबंधन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं  अभी से कुछ भी इनकार या स्वीकार नहीं कर रहा हूं. हमें 15 मई का इंतजार करना चाहिए. इसके बाद हम हकीकत को समझेंगे.'

More videos

See All