कर्नाटक: BJP उम्मीदवार श्रीरामुलु का स्टिंग Video, EC पहुंची कांग्रेस, कहा- दर्ज हो FIR

कर्नाटक विधानसभा सभा चुनाव के मतदान में अब सिर्फ एक दिन का समय बचा है. इस बीच गुरुवार को कांग्रेस ने बीजेपी नेता बी. श्रीरामुलु के खिलाफ 2010 में किया गया एक स्टिंग जारी किया, जिसमें वे माइनिंग के एक केस में मनमाफिक फैसले के लिए कथित रूप से सुप्रीम कोर्ट के जज को 160 करोड़ रुपये का ऑफर दे रहे हैं. शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने इस संदर्भ में चुनाव आयोग से मुलाकात की. भेंट के बाद कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि वीडियो में दिख रहे बीजेपी नेता और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए. सिब्बल ने कहा कि श्रीरामुलु और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. राज्य चुनाव आयोग के सीईओ ने इस वीडियो के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. क्या यही अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है? उन्होंने कहा कि श्रीरामुलु जहां से उम्मीदवार हैं, वहां चुनाव नहीं होना चाहिए. उनके चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.

More videos

See All