बेंगलुरू के फ्लैट में मिले 'फर्जी' वोटर ID, बीजेपी ने की चुनाव रद्द करने की मांग-हरकत में आया चुनाव आयोग

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले ही बेंगलुरू के जालाहल्ली के एक फ्लैट में बड़ी संख्या में 'फर्जी' वोटर आईडी मिली हैं। इस खुलासे के बाद से ही कर्नाटक विधानसभा में चुनावी सरगर्मी और तेज हो गई है। इस मामले में राज्य के चुनाव आयोग अधिकारी ने मंगलवार देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मुख्य चुनाव अधिकारी संजीव कुमार ने कहा, 'फ्लैट से 9746 वोटर आईडी जब्त किए गए हैं, कार्ड्स पहली नजर में असली लग रहे हैं। पुलिस इस मामले की छानबीन में लगी हुई है।' कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

More videos

See All