झारखंड उपचुनाव: गोमिया सीट से भाजपा प्रत्याशी माधव लाल सिंह ने किया नामांकन, होगी कांटे की टक्कर

झारखंड विधानसभा उपचुनाव में गोमिया विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. मंगलवार को भाजपा  प्रत्याशी माधव लाल सिंह ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ कई मंत्री और विधायक मौजूद थे. इस सीट पर जहां एनडीए में दरार देखने को मिल रही है. वहीं, विपक्ष इसका फायदा लेने के लिए एकजुट होकर मैदान में उतरा है.

आपको बता दें कि एनडीए में गोमिया विधानसभा सीट को लेकर भाजपा और आजसू के बीच सुलह नहीं हो पायी है. गोमिया सीट पर आजसू ने लंबोदर महतो को उतारा है. सोमवार को गोमिया सीट पर लंबोदर महतो के नामांकन दाखिल किया. जानकारों की मानें तो एनडीए में दरार का फायदा विपक्ष को हो सकता है.

एनडीए में दरार होने के बाद भी आजसू और भाजपा अपनी-अपनी जीत का भरोसा कर रहे हैं. हालांकि अभी नामांकन के बाद नाम वापस लेने की प्रक्रिया 10 मई के बाद हो सकती है. लेकिन अगर एनडीए के दोनों प्रत्याशियों में से किसी एक ने नाम वापस नहीं लिया तो गोमिया सीट पर भाजपा, आजसू और जेएमएम के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी.

जेएमएम की ओर से गोमिया सीट की प्रत्याशी बबिता देवी नामांकन की अंतिम तारीख 10 मई को अपना नामांकन दर्ज कराएंगी.

More videos

See All