विधानसभा उपचुनावः गोमिया से माधवलाल सिंह होंगे भाजपा के उम्मीदवार

गोमिया विधानसभा उपचुनाव में भाजपा से माधवलाल सिंह ही अधिकृत उम्मीदवार होंगे। रविवार को उनके नाम की घोषणा सदन में भाजपा विधायक दल के सचेतक सह पार्टी के महामंत्री अनंत ओझा ने की। इस दौरान मौजूद पूर्व विधायक छत्रुराम महतो ने कहा कि उन्होंने विरोध सिर्फ अपनी उम्मीदवारी के लिए किया था। अब पार्टी ने माधवलाल सिंह को टिकट दिया है तो उनकी जीत के लिए सभी कार्यकर्ता काम करेंगे। इसके पूर्व अनंत ओझा ने कहा कि पार्टी ने गठबंधन धर्म निभाते हुए गोमिया पर अपनी दावेदारी बरकरार रखी है। इस क्षेत्र से सरकार में शामिल आजसू ने पहले ही उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। प्रशासनिक सेवा से वीआरएस लेकर लंबोदर महतो इस क्षेत्र से आजसू की टिकट पर चुनाव लड़ने उतरे हैं। संवाददाता सम्मेलन को कार्यालय प्रभारी दीपक प्रकाश ने भी संबोधित किया। 
अनंत ओझा ने पार्टी का रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि भाजपा अपने सबसे पुराने घटक दल आजसू के साथ गठबंधन धर्म निभाती रहेगी। वर्ष 2014 में आजसू के पास सिल्ली की सीट थी और भाजपा के पास गोमिया की सीट। इसी के तहत गोमिया में भाजपा ने अपना उम्मीदवार दिया है। उन्होंने पूर्व में पार्टी के स्तर से सिल्ली से भी प्रत्याशी देने की बात से किनारा करते हुए कहा कि अलग राज्य बनने के पूर्व से ही आजसू और भाजपा का गठबंधन है। यह गठबंधन जारी रहेगा। पार्टी नेता आजसू पर किसी तरह का बयान देने से बचते रहे। ओझा ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जो विकास की राजनीति शुरू की है उससे गोमिया में जीत के प्रति पार्टी आश्वस्त है।

More videos

See All