मोदी सरकार पर फिर बरसे राहुल, कहा- दलित विरोधी है BJP-RSS

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग जारी है। दोनों ही पार्टियां जीत के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रही हैं। लड़ाई सिर्फ जमीन पर ही नहीं लड़ी जा रही है बल्कि सोशल मीडिया पर भी कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे के खिलाफ जमकर हमला बोल रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी रैलियों के साथ-साथ ट्विटर के माध्यम से पीएम मोदी पर हमला कर रहे हैंं। राहुल गांधी ने रविवार ​को भी एक वीडियो जारी कर भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस पर निशाना साधा। 
कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया कि चुनाव के लिए भाजपा और आरएसएस दलित हितैषी बनने का नाटक कर रही है। लेकिन असल में दोनों की विचारधारा दलितों और आदिवासियों को निचले पायदान पर रखने की है। ट्विटर पर जारी वीडियो में येदियुरप्पा समेत अन्य भाजपा नेताओं के विवादित बयानों को हाइलाइट किया गया। वीडियो में दिखाया गया कि बीते चार सालों में देश में किस तरह दलितों पर अत्याचार हुए। गौरक्षा के नाम पर कैसे उन्हें मारा-पीटा गया और हत्या कर दी गई। 

More videos

See All