कर्नाटक चुनाव से पहले बढ़ी EC की चिंता, पिछली बार के मुकाबले इस बार पकड़ा कई गुना कालाधन

कर्नाटक में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाला है। ऐसे में चुनाव आयोग भी खुद के सख्त होने का दावा कर रहा है। नोटबंदी के बाद ऐसा माना जा रहा था कि अब कालाबाजारी और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी लेकिन कर्नाटक चुनाव पर इसका कोई असर होता दिखाई नहीं दे रहा है। चुनाव आयोग का कहना है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव का दिन जैसे जैसे करीब आ रहा है, वैसे वैसे वहां कैश और ज्वैलरी की बरमादगी तेज होती जा रही है।
आयोग का कहना है कि आयकर विभाग ने पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार कई गुना ज्यादा ज्वैलरी और कैश की धड़पकड़ की है। मंगलवार को भी बंगलूरू के करीब नेलामनगाला में पुलिस ने बड़ी मात्रा में कैश जब्त किया था। आयोग के मुताबिक अब तक 128 करोड़ रुपए का कैश पकड़ा जा चुका है। वहीं चुनाव आयोग ने कहा है कि पिछले चुनाव (2013) में 14 करोड़ रुपए पकड़े गए थे।

More videos

See All