BJP के आरोप, CEC की चेतावनी पर बोले गुलाम नबी आजाद- गलत हुआ तो दूंगा इस्तीफा

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सांप्रदायिक कार्ड खेलने के बीजेपी के आरोप और चुनाव आयोग की सख्त चेतावनी से तिलमिलाई कांग्रेस ने खुली चुनौती दी है. चुनाव जीतने के लिए सांप्रदायिक कार्ड खेलने के आरोप पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, ''अगर मैं मामले में गलत पाया गया, तो इस्तीफा दे दूंगा.'' इस दौरान उन्होंने बीजेपी से पूछा कि क्या बीजेपी के वो केंद्रीय मंत्री गलत पाए जाने पर अपने पद से इस्तीफा देंगे, जो शिकायत लेकर चुनाव आयोग गए थे?
चुनाव आयोग में बीजेपी की शिकायत पर पलटवार करते हुए राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजद ने कहा, ''बीजेपी के मंत्रियों ने जितने भाषण सुने होंगे, उससे ज्यादा भाषण मैं दे चुका हूं. मैंने पिछले 40 वर्षों में हुए हर चुनाव में हजारों भाषण दिए, लेकिन मुझ पर कभी भी यह आरोप नहीं लगा कि मैंने किसी भी जनसभा में धर्म की बात की है.'' उन्होंने कहा, ''मैं इस मामले में महात्मा गांधी का फॉलोवर हूं. मैंने कर्नाटक के चुनाव के भाषणों में भी प्यार की बात की है. बीजेपी के मंत्रियों ने जो शिकायत की है, उस पर मैं उनको खुली चुनौती देता हूं.''

More videos

See All