कर्नाटक चुनाव: BJP का आरोप कांग्रेस खेल रही है ‘सांप्रदायिक कार्ड, EC से की शिकायत

भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पर प्रचार अभियान में सांप्रदायिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है.

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी की अगुवाई में बीजेपी नेताओं ने चुनाव आयोग से इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है. आयोग के समक्ष ज्ञापन पेश करने के बाद गडकरी ने कहा, ''कर्नाटक में कई जगहों पर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश हो रही है.
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और मल्लिकार्जुन खड़गे सहित दूसरे नेता मुस्लिम समाज से आह्वान करते हैं कि उन्हें कांग्रेस को ही वोट देना चाहिये और मुस्लिम अगर ऐसा करते हैं तो इस्लाम उन पर प्रसन्न होगा.’’

More videos

See All