देश गांधी परिवार की चार पीढ़ियों के योगदान के बारे में जानना चाहता है : अमित शाह

राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार साल के कार्यकाल में हुए कार्यों पर सवाल खड़े किये जाने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि देश कांग्रेस अध्यक्ष के परिवार की चार पीढ़ियों के योगदान के बारे में जानकारी चाहता है.  शाह ने कहा , ‘‘ राहुल गांधी पूरे कर्नाटक में घूम - घूमकर पूछ रहे हैं कि मोदी सरकार ने पिछले चार साल में क्या किया है. हमें राहुल के सवाल का जवाब नहीं चाहिए. आप हमारे चार साल के कार्यों का विवरण क्यों चाहते हैं ? देश के लोग आपकी चार पीढ़ियों के योगदान के बारे में पूछ रहे हैं. ’’ 
उत्तर कर्नाटक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि संप्रग सरकार ने 13 वें वित्त आयोग के तहत कर्नाटक को 88,000 करोड़ रुपये दिए जबकि बीजेपी सरकार ने 14 वें वित्त आयोग के तहत 2014 से राज्य का हिस्सा बढ़ाकर 2.19 लाख करोड़ रुपये कर दिया.  बीजेपी के राज्य प्रमुख बी एस येदियुरप्पा के लिए लोगों से समर्थन मांगते हुए शाह ने कांग्रेस पर 2008 में कर्नाटक की बीजेपी सरकार को गिराने का आरोप लगाया. 

More videos

See All