चंडीगढ़ ने देश को दिखाई राह, अक्षय ऊर्जा पर निर्भर देश का पहला शहर बनेगा

सिटी ब्‍यूटीफुल चंडीगढ़ देश का पहला ऐसा शहर बनने जा रहा है जहां बिजली के रूप में रिन्यूएबल एनर्जी यानी अक्षय ऊर्जा का शत-प्रतिशत इस्तेमाल होगा। कोयले से बनी बिजली इस शहर के लिए बीते जमाने की बात होने जा रही है। फिलहाल यहां 70 प्रतिशत बिजली की पूर्ति अक्षय ऊर्जा के रूप में हो रही है। साल के अंत तक इसे 100 प्रतिशत पर पहुंचाने का लक्ष्य है, जिसके बाद शहर पूरी तरह अक्षय ऊर्जा पर निर्भर हो जाएगा। अभी 70 प्रतिशत निर्भरता व साल के अंत तक हो जाएगा साै फीसद, झील-जलाशयों में लगाए फ्लोटिंग पैनल
शहर के पांच मंजिला से अधिक के सभी भवनों पर भी सोलर पैनल लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए लोगों को 16 मई तक का समय दिया गया है। सेक्टर-39 के वॉटर वर्क्‍स पर शहर का सबसे बड़ा सोलर प्रोजेक्ट लगाने को मंजूरी मिल गई है। शहर के सभी स्कूल व कॉलेजों की छतों पर सोलर पैनल लगाने का अधिकतर काम भी पूरा कर लिया गया है।

More videos

See All