'कर्नाटक में नहीं है मोदी लहर, भाजपा और जद (एस) के बीच मैच फिक्सिंग'

वरिष्ठ नेता और कर्नाटक में कांग्रेस के प्रभारी महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने कहा कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव में मौजूदा सिद्धारमैया सरकार और पूर्ववर्ती बी. एस. येदियुरप्पा सरकार के बीच मुकाबला है और यहां मोदी का कुछ खास असर नहीं है.

भाजपा और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा की जनता दल (सेक्यूलर) जद-एस के बीच ‘मैच फिक्सिंग’ का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘कर्नाटक चुनाव में मोदी का कुछ खास प्रभाव नहीं है. यह चुनाव सिद्धरमैया सरकार और पूर्ववर्ती येदियुरप्पा सरकार के बीच है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कर्नाटक में मोदी की कोई लहर नहीं देख रहा हूं. मैं प्रधानमंत्री के कद को कम नहीं कर रहा हूं. यहां उन्हें लोग एक राजनैतिक दल के नेता के रूप में लेते हैं’’

More videos

See All