कर्नाटक फतह की रणनीति को लेकर BJP अध्यक्ष ने RSS प्रमुख से लंबी वार्ता की

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( RSS) के मुख्यालय में बुधवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत और संघ में नंबर दो यानी संघ महासचिव भैयाजी जोशी के साथ करीब चार घंटे की मैराथन बैठक की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष और संघ पदाधिकारियों के बीच कर्नाटक विधानसभा चुनाव के साथ ही इस साल के आखिर में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों पर भी चर्चा की. इसके अलावा शाह ने SC/ST एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर भी विचार-विमर्श किया.
आरएसएस मुख्यालय में शाह दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर पहुंचे और वहां से शाम चार बजकर 40 मिनट पर निकले.कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अंतिम पड़ाव से पहले बुधवार को बैठक में अमित शाह ने संघ प्रमुख मोहन भागवत और भैय्याजी जोशी को कर्नाटक चुनाव का फीडबैक दिया. साथ ही इस बात पर चर्चा की कि कर्नाटक में संघ से जुड़े वे संगठन बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने में कैसे मदद कर सकते हैं, जिनका सूबे में जमीनी स्तर पर प्रभाव है? इससे बीजेपी को कर्नाटक फतह करने में काफी मदद मिलेगी.

More videos

See All