गुडिय़ा मामले में 90 दिन में दाखिल होगी चार्जशीट

 शिमला के बहुचर्चित गुडिय़ा मामले में बुधवार को सीबीआइ ने हाईकोर्ट में अंतिम स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की। सीबीआइ इस मामले में 90 दिन के भीतर चार्जशीट दाखिल करेगी। चार्जशीट 11 जुलाई तक पेश की जाएगी। जांच एजेंसी ने यह मामला हल करने का दावा किया है।
इस संबंध में सीबीआइ के निदेशक की ओर से आठ मई को शपथ पत्र दाखिल किया जाएगा। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि शपथ पत्र दाखिल करने निदेशक खुद आते हैं या नहीं।  उधर गुडिय़ा मामले में जिस आरोपित को पकड़ा गया है उसे जिला अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपित सात मई तक कैथू जेल में रहेगा।

More videos

See All