KGP पुल पर रास्ते को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले MLA ललित नागर

यमुना पर बने कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस-वे में तिगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 5 गांवों के ग्रामीणों को रास्ता दिए जाने की मांग को लेकर आज क्षेत्रीय कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपते हुए इस पूरे मामले से अवगत करवाया।
श्री नागर ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि यमुना पर बन रहे केजीपी के दूसरे तरफ उनकी विधानसभा क्षेत्र के पांच गांव शाहजहांपुर खादर, फज्जूपुर, अरुआ, इमामुद्वीनपुर के किसानों की जमीनों को सरकार द्वारा अधिग्रहण किया गया था। उस दौरान किसानों ने यह शर्त रखी थी कि उनके खेत-खलिहान यमुना पार है इसलिए सरकार को उन्हें वहां जाने के लिए पुल पर से रास्ता देना होगा, उस दौरान उनकी बात पर सहमति जता दी गई परंतु जब पुल का निर्माण होने लगा तो ग्रामीणों को रास्ता नहीं दिया गया, जिससे पुल बनने के बाद ग्रामीणों को घरों से खेतों पर जाने-आने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, जिसको लेकर लोगों ने इसका विरोध किया और धरने-प्रदर्शन तक किए। करीब दो माह धरने प्रदर्शन करने के बाद भी किसानों की कोई सुनवाई नहीं हुई तो ग्रामीण बड़ा आंदोलन करने की रुपरेखा तैयार करने में लगे हुए है।

More videos

See All