कर्नाटक चुनाव: विधानसभा में पोर्न देखते पकड़े गए तीनों नेताओं को BJP ने बनाया उम्मीदवार

कर्नाटक में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने है, राज्य में चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस की बीच  बयानों का सिलसिला शुरू हो गया है। राज्य में सियासी बाजी जीतने के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। कर्नाटक में सत्ता पाने के लिए इस बार बीजेपी इन चुनावों में हर संभव कोशिश कर रही है। लेकिन कांग्रेस से सत्ता छीनने और चुनावी तैयारियों के बीच बीजेपी से कुछ चूक भी हो रही हैं। जिससे बीजेपी की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं है।
दरअसल, बीजेपी ने जो अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, उनमें उन तीन नेताओं के नाम भी शामिल हैं, जो साल 2012 में कर्नाटक विधानसभा में पोर्न देखते हुए कैमरे में कैद हो गए थे। अब उन बीजेपी नेताओं को टिकट दिए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। वरिष्ठ पत्रकार नलिनी सिंह ने इसे लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है और ट्वीट कर इसे मोदी-शाह का एक और मास्टरस्ट्रोक करार दिया है। 2012 में जब कर्नाटक में बीजेपी सरकार सत्ता में थी। तब एक दिन विधानसभा में सूखे पर चर्चा हो रही थी, तभी तत्कालीन पर्यावरण मंत्री जे कृष्णा पालेमर, महिला और बाल विकास मंत्री सीसी पाटिल और एक अन्य मंत्री लक्ष्मण सावदी मोबाइल में पोर्न देखते हुए पकड़े गए थे। इन तीनों नेताओं की यह हरकत विधानसभा की कार्यवाही कवर कर रही मीडिया के कैमरों मं कैद हो गई थी।

More videos

See All