‘पंजाब सरकार ने ‘आशीर्वाद’ स्कीम के तहत जारी किए 112.78 करोड़’

पंजाब सरकार की तरफ से राज्य के अनुसूचित जातियों/पिछड़ी श्रेणियों के परिवारों की लड़कियों के विवाह के अवसर पर ‘आशीर्वाद’ स्कीम के अंतर्गत दिए जाने वाले शगुन की 112.78 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी गई है।

यह खुलासा करते हुए पंजाब कल्याण मंत्री स. साधु सिंह धर्मसोत ने बताया कि राज्य सरकार ने स्कीम के अंतर्गत कुल 65377 लाभार्थियों की दिसंबर 2016 से जून 2017 तक की राशि 15 हजार रुपए और जुलाई से दिसंबर 2017 तक की राशि 21 हजार रुपए प्रति लाभार्थी के हिसाब से जारी की है। उन्होंने कहा कि ‘आशीर्वाद’ स्कीम के अंतर्गत वर्ष 2018 के लाभार्थीयों की राशि भी जल्द जारी कर दी जाएगी।
 

More videos

See All