कर्नाटक चुनाव 2018: पीएम मोदी 29 अप्रैल से करेंगे चुनाव प्रचार, 16 रैलियों का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक चुनाव में पार्टी के प्रचार के लिये 29 अप्रैल से रैलियों की शुरुआत करेंगे। इस दौरान वो राज्यभर में 16 रैलियों को संबोधित करेंगे। कर्नाटक में पीएम मोदी के चुनाव प्रचार पर राज्य इकाई की उम्मीदें टिकी हैं और कार्यकर्ताओं के साथ ही उम्मीदवारों की भी मांग है कि कि प्रधानमंत्री उनके चुनाव क्षेत्र में प्रचार करवे के लिये आएं।
पीएम मोदी ने गुजरात में 34 रैलियां की थीं लेकिन कर्नाटक में 10 मई तक उनकी 16 रैलियों का कार्यक्रम है। रविवार को प्रधानमंत्री मोदी कोलार से रैलियों की शुरुआत करेंगे और उसी दिन वो रायचूर में भी  लोगों को संबोधित करेंगे। 

More videos

See All