नीतीश व सुशील मोदी समेत 11 बने विधान पार्षद, राबड़ी बनेंगी नेता प्रतिपक्ष

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत 11 प्रत्याशी विधान परिषद के लिए निर्विरोध चुन लिए गए। सबका कार्यकाल छह मई से प्रभावी हो जाएगा। विधानसभा सचिव आरएस राय ने गुरुवार को सभी को प्रमाणपत्र दे दिया। पांच मई को खाली होने वाली 11 सीटों के लिए 11 प्रत्याशियों ने ही पर्चा भरा था जिसके कारण मतदान की नौबत नहीं आई। 
नीतीश कुमार एवं राबड़ी देवी के प्रतिनिधि ने प्रमाण पत्र लिया। भाजपा के सुशील मोदी, संजय पासवान एवं मंगल पांडेय, कांग्रेस के प्रेमचंद मिश्रा, जदयू के रामेश्वर महतो एवं खालिद अनवर, राजद के रामचंद्र पूर्वे एवं खुर्शीद मोहसिन और हम के संतोष मांझी ने अपना प्रमाण पत्र खुद लिया। जदयू के दो, भाजपा और कांग्रेस से एक-एक नेता पहली बार विधान परिषद के लिए चुने गए। यह नीतीश, सुशील मोदी एवं राबड़ी की तीसरी तथा मंगल पांडेय की दूसरी पारी होगी। 

More videos

See All