उन्नाव गैंगरेप केस: CBI दफ्तर में पीड़िता और उसके परिवार से पूछताछ

उन्नाव गैंगरेप केस की जांच कर रही सीबीआई पीड़िता, उसकी मां और चाचा को लेकर लखनऊ स्थित ऑफिस पहुंची है. दिल्ली से पहुंचे सीबीआई के एक बड़े अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं. सीबीआई को पीड़िता के पिता के खिलाफ पुलिस की एफआईआर फर्जी होने के सबूत मिले हैं. आरोपी विधायक के भाई से भी पूछताछ की जा रही है.
सीबीआई हिरासत में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह सेंगर सहित पांचों आरोपी है. उन सभी से पीड़िता के पिता की मौत के संबंध में पूछताछ हो रही है. सभी को मौका-ए-वारदात पर ले जाया जाएगा. बीते मंगलवार को ही सीबीआई ने अतुल सिंह सेंगर सहित पांचों आरोपियों को अपने हिरासत में लिया है.
बीते सोमवार को सीबीआई पीड़ित लड़की को लेकर लखनऊ कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने पहुंची. जज ने बंद कमरे में लड़की का बयान लिया. यह बयान पूरी तरह से गोपनीय है. कोर्ट की कार्यवाही में उसको शामिल किया जाता है. आरोपी विधायक का नार्को टेस्ट हो सकता है. उधर, पीड़िता के परिजनों ने विधायक पर नया आरोप लगाया है.

More videos

See All