उन्नाव रेप केस : सीबीआई की टीम पीड़ित परिवार का बयान लेने पहुंची गेस्ट हाउस

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम उन्नाव पहुंच चुकी है. सीबीआई पीड़ित परिवार के सदस्यों का बयान लेने यहां पहुंची है. इससे पहले सीबीआई ने शुक्रवार तड़के आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को हिरासत में ले लिया था. इस बीच मुख्यमंत्री योगी ने इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि एसआईटी की रिपोर्ट मिलते ही हमने जांच सीबीआई को सौंप दी थी.सीबीआई फिलहाल उनसे पूछताछ कर रही है. सीबीआई ने जांच हाथ में आने के बाद गुरुवार को ही इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली थी. उन्नाव सामूहिक दुष्कर्म मामले में विधायक को हिरासत में लेकर उन्हें सीबीआई कार्यालय लाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.​
सीबीआई टीम ने एसआईटी को भी तलब किया है, उन्हें इस मामले में जुड़े अब तक के दस्तावेज सौंपेंगी. भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर किशोरी ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था.  सूत्रों के मुताबिक, कुलदीप सिंह सेंगर से सुबह पांच बजे से ही पूछताछ चल रही है. पूछताछ के दौरान सही जानकारी नहीं मिलने पर सीबीआई उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है. गिरफ्तारी के बाद सीबीआई आज ही उन्हें रिमांड पर लेने के लिए अदालत में पेश कर सकती है.  

More videos

See All