अंबेडकर जयंती के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों को जारी की एडवाइजरी

संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की जयंती पर जातीय हिंसा की आशंका से गृह मंत्रालय सतर्क हो गया है. राज्य सरकारों को एडवाइजरी जारी करते हुए गृह मंत्रालय ने अंबेडकर की मूर्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा.
गृह मंत्रालय ने कहा कि प्रशासन 14 अप्रैल को मनाए जाने वाले समारोहों में आने वाले दलित समाज के लोगों और समारोह स्थल की सुरक्षा सुनिश्चित करे. सुरक्षा की जिम्मेदारी जिलों के एसपी और डीएम की होगी. प्रशासन सुनिश्चित करे कि कोई भी चूक ना हो. सोशल मीडिया की अफवाहों पर प्रशासन सतर्क रहे. उन्होंने कहा कि जातीय गुट 2 अप्रैल को हुए दलित हिंसा और 10 अप्रैल को भारत बंद की हिंसा का बदला लेने की कोशिश कर सकते हैं.

More videos

See All