उन्नाव मामला: आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर, सीबीआई जांच के आदेश

बीजेपी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ यूपी पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी. उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार देर रात पुलिस को इस मामले में एफआईआर दर्ज करने को कहा है. साथ ही सीएम योगी ने इस मामले की जांच सीबीआई को करने को कहा है. खास बात यह है कि सीएम योगी ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने का फैसला एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर लिया है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मामले में स्थानीय पुलिस और उन्नाव के डॉक्टरों ने कई बड़ी लापरवाही की है. गौरतलब है कि बीजेपी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर 16 साल की लड़की के साथ रेप करने का आरोप है. 
गौरतलब है कि कुलदीप सेंगर के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश लखनऊ में पुलिस अधिकारी के आवास के बाहर उनके द्वारा किए हंगामे के कुछ देर बाद ही आया है. विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने बुधवार आधी रात लखनऊ में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के घर के बाहर हंगामा किया था. इस दौरान उनके साथ 100 से ज्यादा समर्थक थे. अधिकारी के घर के बाहर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह कोई भगोड़े नहीं है. सेंगर ने कहा कि मैं यहां इसलिए आया हूं क्योंकि मीडिया यह खबरें चल रहीं थी कि मैं आज रात सरेंडर करने वाला हूं. गौरतलब है कि उन्नाव में रहने वाले एक युवती ने विधायक कुलदीप सेंगर पर रेप करने का आरोप लगाया था.
 

More videos

See All