चंपारण सत्याग्रह समापन कार्यक्रम के लिए पटना पहुंचे पीएम, नीतीश ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्पीकर विजय चौधरी ने पीएम का स्वागत किया. पीएम मोदी अब तुरंत हेलिकॉप्टर से मोतिहारी के लिए रवाना हो जाएंगे.  दोपहर 2 बजे उनकी पटना वापसी होगी और फिर 2.05 बजे वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगें. पीएम नरेंद्र मोदी, मोतिहारी के गांधी मैदान में देशभर से जुटे 10 हजार स्वच्छाग्रहियों को संबोधित करेंगे.

बता दें कि आज चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह का समापन है. बापू ने 10 अप्रैल 1917 को चंपारण सत्याग्रह का शुभारंभ किया था. 10 अप्रैल 2018 को शताब्दी समारोह के समपान पर सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह अभियान चलेगा.  कार्यक्रम में राज्यपाल सत्यपाल मलिक, सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, राधामोहन सिंह और डिप्टी सीएम सुशील मोदी हि्स्सा लेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोतिहारी से नगर विकास की पांच योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसमे चार योजनाएं राजधानी पटना की है, जबकि एक योजना मोतिहारी की है.

More videos

See All