क्लर्कों को बनाया बलि का बकरा, बड़ी मछलियों को छोड़ दिया: जयहिंद

आम आदमी पार्टी की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने आज आरोप लगाया कि हाल में प्रदेश में सामने आए भर्तियों में घोटाले में कुछ क्लर्कों को बलि का बकरा बनाकर हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) के अध्यक्ष और सदस्यों को बचा लिया गया है। जयहिंद ने आज यहां जारी बयान में दावा किया कि उनकी पार्टी ने सबसे पहले हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के घोटाले को दो साल पहले उजागर किया था।

आप नेता ने इस घोटाले को युवाओं से धोखा करार देते हुए आरोप लगाया कि एचएसएससी के सदस्यों के रूप में ‘अयोग्य’ लोगों को चुनने से लेकर इंटरव्यू के अंक कम करने का झूठा प्रचार किया गया, जबकि वास्तविकता यह थी कि 200 अंक की लिखित परीक्षा पर पहले भी इंटरव्यू के 25 अंक होते थे। एचएसएससी चैयरमैन की रिश्वत के लेन-देन से सम्बंधित फोन रिकॉर्डिंग खुलेआम सोशल मीडिया में वाइरल हो जाने के बाद भी आप विधानसभा में सदन को जांच का आश्वासन देकर मामले को दबा गए।

More videos

See All