विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में अब उत्तर के बाद दक्षिण जाएंगी ममता बनर्जी, DMK नेताओं से करेंगी मुलाकात

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी विपक्ष को एकजुट करने की पुरजोर कोशिश कर रही हैं। बीते दिनों दिल्ली के 4 दिनों के दौरे पर पहुंची ममता ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई बड़े नेताओं से मुलाकात की थी। ममता अब तमिलनाडु में विपक्षी दल द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के नेतृत्व से मुलाकात करेंगी।
ममता 10-11 अप्रैल को चेन्नई में रहेंगी इस दौरान वो करुणानिधि और स्टालिन से मुलाकात करेंगी। ममता आंध्र प्रदेश की मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात करने के लिए अपने दो सांसद सुदीप बंदोपाध्याय और डेरेक ओ'ब्रायन को नियुक्त किया है।  इन सबके बीच ममता बनर्जी की योजना है कि वो DMK और TDP नेतृत्व के समक्ष अपने पार्टी के सांसदों की ओर से यह संदेश पहुंचाएं कि किस तरह गैर भाजपा शासित राज्यों को 15वें वित्त आयोग से वंचित किया जा रहा है। TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि 15वां वित्त आयोग संघीय ढांचे के अनुसार नहीं है।

 

More videos

See All