पंचायत चुनाव में हिंसा की आशंका, चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल

 विपक्षी दलों ने पंचायत चुनाव में व्यापक हिंसा की आशंका जताई है। अचानक चुनाव की घोषणा होने से विपक्षी दल क्षुब्ध हैं। उन्होंने राज्य चुनाव आयुक्त अमरेंद्र सिंह पर सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है।
वाममोर्चा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि गुरुवार को हुई सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दलों ने राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त से जल्दबाजी में चुनाव की घोषणा नहीं करने की अपील की थी। चुनाव आयुक्त से केंद्रीय बल की उपस्थिति में चुनाव कराने की मांग की गई थी। लेकिन उन्होंने विपक्षी दलों की कोई बात नहीं सुनी। सर्वदलीय बैठक के एक दिन बाद ही शनिवार को उन्होंने चुनाव की घोषणा कर दी। राज्य चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है। लेकिन वह सरकार के निर्देश पर काम कर रहा है। चक्रवर्ती ने कहा कि सरकार ने इसलिए जल्दबाजी में चुनाव आयोग से चुनाव की घोषणा जल्दबाजी में करवाई ताकि विपक्ष को प्रचार करने का मौका नहीं मिले।

More videos

See All