पश्‍चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, तीन चरणों में होगा चुनाव

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी गई है. पश्‍चिम बंगाल के 20 जिलों में तीन चरणों में चुनाव कराया जाएगा. चुनाव का पहला चरण एक मई को होगा, जबकि दूसरा चरण तीन मई और तीसरा चरण पांच मई को होगा. वोटों की गिनती आठ मई को होगी. पंचायत चुनाव के लिए 5.08 करोड़ मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस चुनाव के लिए 58467 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.

पश्‍चिम बंगाल के पंचायत चुनाव को तृणमूल और भाजपा की सीधी टक्‍कर के रूप में देखा जा रहा है. दोनों ही पार्टी इस चुनाव को अपनी साख के तौर पर देख रही हैं. पश्‍चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री भाजपा को हराने के लिए दिल्‍ली में नेताओं से मिल रही है. पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद अब यह चुनाव ममता बनर्जी और भाजपा के नेताओं के परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है. 

More videos

See All