कैबिनेट में फैसला : हिमाचल में छोटे वाहनों पर नहीं लगेगा टोल टैक्स

हिमाचल प्रदेश के छोटे वाहन (एलएमवी) चालकों के लिए खुशखबरी है. प्रदेश सरकार ने इन वाहन चालकों को टोल बैरियरों पर राहत दी. अब छोटे वाहनों से टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा. मंगलवार देर शाम को हुई कैबिनेट बैठक में प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है. हालांकि राज्य से टोल बैरियर नहीं हटेंगे. 

दो घंटे तक चली इस बैठक में टोल बैरियर अगले वित्तीय वर्ष में रहेंगे या नहीं, इस पर चर्चा हुई. हालांकि इस मसले पर बाद में फैसला लिया जाएगा. बता दें कि हिमाचल सरकार को टोल बैरियर्स से सालाना 103 करोड़ की आय होती है. 
 

More videos

See All