भाजपा के दबाव में झुकी सरकार

आखिर भाजपा के दबाव में राज्य सरकार राजौरी जिले के तीनों उपजिलों सुंदरबनी, नौशहरा व कालाकोट में अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) तैनात करने को तैयार हो गई है। जल्द ही तीनों उपजिलों के लिए एडीसी की नियुक्ति का आदेश भी जारी हो जाएगा। इस फैसले के बाद करीब एक माह से सत्ताधारी भाजपा व पीडीपी के बीच चल रही तकरार भी समाप्त होने की संभावना है।
वीरवार को जम्मू में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के साथ भाजपा मंत्रियों की बैठक हुई, जिसमें कैबिनेट मंत्री बाली भगत व चंद्र प्रकाश गंगा मौजूद रहे। महबूबा भी बैठक में हिस्सा लेने के लिए सुबह करीब ग्यारह बजे श्रीनगर से जम्मू पहुंचीं। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, भाजपा प्रतिनिधियों ने बैठक में दबाव बनाया कि मामला बिगड़ता जा रहा है। जनाक्रोश खत्म करने के लिए जल्द कदम उठाना होगा। हालात को और खराब होते नहीं देखा जा सकता। इस दौरान एडीसी तैनात करने के मुद्दे पर बनाई गई प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की कमेटी ने भी हालात की बेहतरी के लिए लोगों की मांगें मान लेने का सुझाव दिया।

More videos

See All