आम आदमी पार्टी में तेज हुआ खैहरा व दिल्ली के नेताओं का शीत युद्ध

आम आदमी पार्टी के नेता एकजुट होने को लेकर भले ही जितनी बयानबाजी कर लें, लेकिन हकीकत में ऐसा है नहीं। मंगलवार को विधानसभा में जहां विधायकों की आपसी गुटबाजी नजर आई वहीं, पंजाब के अाप विधायक दल के नेता सुखपाल सिंह खैहरा व दिल्ली नेतृत्‍च के बीच शीतयुद्ध और तेज हो गया है।
खैहरा ने अपने साथ चल रहे मानसा के विधायक नाजर सिंह मानशहिया को चीफ व्हिप के पद पर तैनात करने को लेकर स्पीकर से मुलाकात की। साथ ही बठिंडा से विधायक रूपिंदर कौर रूबी व भदौड़ से विधायक पिरमल सिंह को व्हिप के पदों पर तैनात करवा दिया। इसकी जानकारी मिलते ही पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया ने चार दिन पुराने फैसले को नए सिरे से लागू करते हुए डा. बलबीर सिंह को पार्टी का सह प्रधान बनाकर एक बार फिर से संगठन विस्तार की जिम्मेवारी सौंपने संबंधी आदेश जारी कर दिए।

More videos

See All