मोदी सरकार का रोजगार पैदा करने का नहीं है कोई लक्ष्य, मंत्री ने दी जानकारी

साल 2014 में युवाओं को 2 करोड़ नौकरियों को वादा कर सत्ता में आई नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री संतोष गंगवार ने कहा है कि सरकार का रोजगार के अवसर पैदा करने का कोई लक्ष्य नहीं है। इंडियन नैशनल लोकदल के सांसद दुष्यंत चौटाला की और से बीते तीन सालों में सरकारी और निजी सेक्टर में मिलने वाले रोजगार के बारे में सवाल पूछा था।
इसी के जवाब में गंगवार ने सदन को संबोधित करते हुए कहा, 'सरकार की तरफ से ऐसा कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं है। हालांकि रोजगार के अवसर पैदा करना और नौकरियों में सुधार करना सरकार की प्रमुख चिंता है।' संतोष गंगवार ने कहा कि केंद्र सरकार निजी सेक्टर को प्रोत्साहित करते हुए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए कई गदम उठाए हैं। इसके लिए श्रम मंत्री ने दीनदयाल ग्रामीण कौशल्य योजना और मनरेगा जैसी स्कीमों का जिक्र भी किया।

More videos

See All