बीजेपी को घेरने के लिए अखिलेश ने लालू की ओर बढ़ाया 'दोस्ती' का हाथ!

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को मिली जीत से उत्साहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अब राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार अखिलेश ने चारा घोटाला मामले में जेल में बंद लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव से रांची में संपर्क साधने का काम अपने करीबी किरणमोय नंदा को सौंपा है.
अखिलेश के इस कदम को 2019 से पहले बीजेपी के खिलाफ एक महागठबंधन बनाने के रूप में देखा जा रहा है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष बीजेपी से लड़ने के लिए उनके खिलाफ सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं.
लालू के साथ नंदा की यह बैठक 24 मार्च को होगी. वो उनसे या तो रिम्स अस्पताल में मिलेंगे, जहां लालू पिछले तीन से भर्ती हैं या फिर दोनों के बीच मुलाकात रांची की बिरसा मुंडा जेल में होगी.
समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष किरणमोय नंदा ने कहा, 'हमने इस संबंध में जेल अधिकारियों से पहले ही इजाजत ले ली है. लालू यादव से मिलने के बाद मैं तेजस्वी से मिलूंगा. यह एक सामान्य शिष्टाचार मुलाकात होगी.'
उन्होंने दावा किया कि आरजेडी ने हमेशा समाजवादी पार्टी का सहयोग किया है. नंदा ने कहा, 'लालू यादव बिना किसी चुनावी फायदे के साथ हमारे साथ महत्वपूर्ण मौके पर साथ आए हैं. वो पूर्व में पार्टी के कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेते रहे हैं. मैं उनका (अखिलेश यादव) महागठबंधन बनाने का संदेश लेकर उसने मिलूंगा.'
नंदा ने कहा, 'बीजेपी सरकार ने देश और जनता को बरगलाने का काम किया है. 2014 के चुनाव से पहले उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने और बरोजगार युवाओं को नौकरियां देने का वादा किया था लेकिन उन्होंने इसे पूरा नहीं किया. इसलिए अब समय आ गया है कि सभी विपक्षी दल एक हो जाएं.'

More videos

See All