हंगामें में तबदील हुआ उच्च शिक्षा मंत्री के हाथों मुफ्त मोबाइल फोन का वितरण कार्यक्रम

ग्वालियर के भगवत सहाय महाविद्यालय में उच्च शिक्षा मंत्री के हाथों मुफ्त मोबाइल फोन का वितरण का कार्यक्रम अंत तक आते आते हंगामें और छात्रों की लड़ाई में तबदील हो गया. यह तब हुआ जब मंत्री जयभान पवैया ने गिने चुने छात्रों को मोबाइल वितिरत किए. तमाम छात्र इसके बाद एक साथ फोन लेने को टूट पड़े. इस दौरान एक दूसरे से पहले फोन पाने की होड़ में मारपीट होने लगी. किसी की कमीज किसी के हाथ में तो किसी का गिरहबान किसी के हाथ में नजर आया.

ग्वालियर के भगवत सहाय महाविद्यालय में मोबाइल फोन का वितरण किया गया. प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान पवैया और महापौर विवेक शेजवलकर सहित शिक्षाविदों की मौजूदगी में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन प्रदान किए गए. इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि मौजूदा दौर में शिक्षा और इस क्षेत्र में हो रहे बदलाव को लेकर स्मार्टफोन की बेहद आवश्यकता है. कई गरीब अभिभावक अपने बच्चों को स्मार्टफोन नहीं दिला सकते .सरकार पिछले 2 साल से ऐसे बच्चों को स्मार्टफोन प्रदान कर रही है जो कक्षा में उपस्थिति के मामले में अव्वल रहे हों.

More videos

See All