लगता है प्राधिकारी खुद को कानून से ऊपर समझते हैं- योगी सरकार को फटकार लगाते हुए बोला NGT

  • राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि उपचारात्मक कार्रवाई की जरूरत है।
  • एनजीटी ने कहा- ऐसा लगता है कि राज्य के प्राधिकारी खुद को कानून से ऊपर समझते हैं और सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए नियमों का उल्लंघन कर रहे। 
  • एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की पीठ ने कहा- अगर उसके निर्देश के अनुरूप कदम नहीं उठाए गए तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। 
  • एनजीटी ने कहा- यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मौजूदा नियम बनने के पांच साल बाद भी प्राधिकारी ठोस कचरे का वैज्ञानिक निस्तारण सुनिश्चित करने में असफल रहे। 
  • एनजीटी ने यह आदेश चांगीपुर गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क के किनारे अवैज्ञानिक तरीके से फेंकने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया।
यह भी पढ़े: किसी दिन पेट्रोल-डीजल के दाम न बढ़े तो और बड़ी खबर बन जाती है, ये है मोदी सरकार के विकास का हाल 

More videos

See All