नारदा केस: मंत्रियों की गिरफ्तारी के पीछे केंद्र की घटिया और खतरनाक बदले की भावना- कांग्रेस नेता

  • पश्चिम बंगाल में पुराने नारदा रिश्वत केस के मामले को लेकर फिर बवाल शुरू हो गया है, जिसके लिए सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं को गिरफ्तार किया है। 
  • गिरफ्तारियों को लेकर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने सवाल उठाए हैं, उन्होंने कहा कि आखिर अचानक गिरफ्तारी करने की इतनी जल्दी क्यों दिखाई गई?
  • उन्होंने कहा- पश्चिम बंगाल में गिरफ्तारियों के पीछे केंद्र सरकार और सीबीआई के गलत इरादे दिखते हैं, गिरफ्तारी से पहले गिरफ्तारी की जरूरत भी होनी चाहिए। 
  • उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा- गिरफ्तार करने की शक्ति होने का मतलब यह नहीं है कि आप गिरफ्तार करने के लिए बाध्य ही हैं, मामला सुप्रीम कोर्ट में है तो अचानक गिरफ्तारियां क्यों?
  • अभिषेक मनु सिंघवी ने आगे लिखा-  चुनावों में हारने की वजह से? बदला लेने के लिए? चुनाव का नतीजा बदलने के लिए? गिरफ्तारी के पीछे घटिया और खतरनाक बदले की भावना है। 
यह भी पढ़े: चुनाव आने तक जनता आज का हाल भूल जाएगी, जीतेगा वही जो जाति-धर्म-गोबर की बात करेगा- कुमार विश्वास

More videos

See All