facebook

MP: आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी नहीं मिला फ्री इलाज मांगे 3 लाख, मौत के बाद फिर मांगे 3 लाख

  • मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से स्पताल संचालकों की मनमानी की खबर फिर सामने आई है, मामला चिरायु अस्पताल का है। 
  • वायरल वीडियो में आयुष्मान कार्ड को लेकर अस्पताल के मैनेजर गौरव बजाज और मरीजों के परिजनों के बीच विवाद देखा जा सकता है। 
  • मरीज के परिजन के पास आयुष्मान भारत योजना का कार्ड होने के बावजूद उनसे 3 लाख रुपए जमा करा लुए गए। 
  • इलाज के दौरान जब मरीज की मौत हो गई तो अस्पताल ने शव देने से और डेथ सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया और कहा कि 3 लाख लाओ। 
  • अस्पताल ने साफ तौर पर मरीज के परिजनों को कह दिया है कि पैसे लाओ और बॉडी ले जाओ, जिसके पास शिकायत करना हो करो, जिसके पास जाना हो जाओ। 
यह भी पढ़े: दवा जमा करना नेताओं का काम नहीं, सियासी फायदे के लिए न हो जमाखोरी- कोर्ट ने नेताओं को दिया निर्देश 

More videos

See All