आरपीएसी:चयनित अभ्यर्थियों का नौकरी के लिए बढ़ता इंतजार, नियुक्ति पूरी कराने के लिए कर रहे धरना

  • राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित स्कूल व्याख्याता प्रतियोगी परीक्षा 2018 में नियुक्ति पर लगी रोक से खफा बोरोजगार युवाओं ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है.
  • अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा में सफल होने के बाद भी उन्हें नियुक्ति नहीं दी जा रही है.जब तक नियुक्ति आदेश जारी नहीं हो जाते वह धरना करते रहेंगे.
  • दरअसल स्कूल व्याख्याता प्रतियोगी परीक्षा का विज्ञापन अप्रैल 2018 में जारी हुआ था. इसके बाद जनवरी 2020 में परीक्षा हुई. 
  • परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी होने के बाद 18 विषयों की काउंसिलिंग माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर में हो गई. अभ्यर्थियों को स्कूल भी आवंटित कर दिए गए.
  • इसी बीच, इनकी नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई जिस कारण चयनित अभ्यर्थी RPSC के बाहर धरना दे रहे हैं.


    यह भी पढ़ा-RSS ने आजादी की लड़ाई नहीं लड़ी, अब 'भारत माता की जय' बोलकर देशभक्त नहीं हो जायेगें- उद्धव 

More videos

See All