facebook

आप चुनाव जीत रहे तो क्या जनता महंगाई-बेरोजगारी से खुश है? एंकर ने संबित पात्रा से किया सवाल 

  • देशभर में बढ़ती कीमतों और बेरोजगारी का मुद्दा टीवी डिबेट का हिस्सा बना हुआ है, इस बीच एक डिबेट शो में एंकर ने बीजेपी प्रवक्ता से कई तीखे सवाल किए। 
  • एंकर रोहित सरदाना ने भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा से सवाल पूछा, ‘आप चुनाव जीत रहे हैं तो क्या इसका मतलब ये है कि जनता महंगाई से खुश है। 
  • उन्होंने आगे पूछा कि क्या जनता 100 रुपए पेट्रोल से खुश है? क्या बेरोजगारी के खिलाफ धरना देती बैठी जनता भर्तियां ना होने से खुश है?
  • सरदाना ने फिर सवाल करते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं है तो जो लोग आपके खिलाफ बोलते है उन पर इनकम टैक्स के छापे क्यों पड़ रहे हैं?
  • पात्रा ने जावब में कहा कि आपको क्या चाहिए कि जो लोग देश में चोरी करें उनके घर छापा भी ना पड़े, उनके खिलाफ कुछ ना किया जाए? 
यह भी पढ़े: RSS ने आजादी की लड़ाई नहीं लड़ी, अब 'भारत माता की जय' बोलकर देशभक्त नहीं हो जायेगें- उद्धव

More videos

See All