कृषि मंत्री के बयान पर राकेश टिकैत का पलटवार, कहा- क्लॉज पर चर्चा वो करेगा जिसे कानून में संशोधन कराना हो

  • कृषि कानून को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर 53 दिनों से किसानों का आंदोलन जारी है.
  • कोर्ट के द्वारा कानूनों पर अस्थाई रोक लगा दी गई है, वहीं किसानों और सरकार के बीच अगली वर्ता 19 जनवरी को होगी.
  • वार्ता से पहले कृषि मंत्री का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने किसानों से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि, अब हम क्लॉज पर चर्चा करेंगे.
  • जिसका जवाब देते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि क्लॉज पर चर्चा वो करेगा जिसे कानून में संशोधन कराना हो, ये हमारा सवाल है ही नहीं.
  • जबकि कृषि मंत्री कह चुके है कि  हम संसोधन के लिए तैयार हैं लेकिन कानून नहीं रद्द किए जाएंगे अब सिर्फ बिंदूवार चर्चा होगी. 

    यह भी पढ़े- टस से मस नहीं हो रहा किसान अब हम भी करेंगे सिर्फ कानूनों के क्लॉज पर चर्चा- कृषि मंत्री तोम

More videos

See All