यूपी जेई में डिग्री धारकों को शामिल करवाने के लिए अभ्यर्थियों ने शुरु किया डिजिटल प्रोटेस्ट, मंत्रियों को भेजे 10 हजार मेल
बुकमार्क
13-Jan-2021
Twitter
- उत्तर प्रदेश में जेई भर्ती परीक्षा में डिग्री धारकों को भी शामिल करने को लेकर इस समय बीटेक अभ्यर्थियों का जोरदार प्रदर्शन चल रहा है, ट्वीटर पर हर दिन हजारों की संख्या में ट्वीट हो रहे हैं.
- अभ्यर्थियों ने सीएम योगी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, डिप्टी सीएम, केशव प्रसाद मौर्य व दिनेश शर्मा समेत सभी अभियंत्रण विभागों के माननीय मंत्रियों को मेल भेजकर जेई परीक्षा में डिग्री धारकों को शामिल करवाने की मांग की है.
- अभ्यर्थियों ने मेल में लिखा- आज के प्रतिस्पर्धी दौर में नौकरी के अवसरों की भारी कमी है, जिसके कारण तमाम प्रतिभाशाली युवाओं को बाहर पलायन करना पड़ता है, शासन को इस समस्या पर तुरंत निदान करना चाहिए।
- डिग्री धारकों की इस मांग को लेकर डिप्लोमा संघ नाराज है, उसने सीएम योगी को पत्र लिखकर अभियंता संघ पर आरोप लगाया कि वह डिग्रीधारको का पक्ष लेकर उसे इस संवर्ग में शामिल करना चाहते हैं, इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
- बीटेक अभ्यर्थी दीपक यादव ने कहा-डिग्री धारकों के लिए नौकरी के अवसर बेहद कम है, एई में भी जेई का 50 फीसदी कोटा है ऐसे में डिग्री धारकों के पास सीटे बेहद कम बची है, दीपक ने बताया कि 2013 के बाद एई की भर्ती ही नहीं आई।वीडियो देखिए - UP JE भर्ती में Diploma से प्यार और Degree वालों से नफरत क्यों? | #Allow_Btech_in_UP_JE