अब जवाब हां या नहीं में ही चाहिए, बैठक के दौरान किसानों ने धारण किया मौन, तख्‍ती लेकर बैठ

  • कृषि बिल के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लगातार 10वें दिन भी जारी है, आज किसान और सरकार के बीच 5वें दौर की बातचीत चल रही। 
  • बातचीत के बीच किसान नेताओं ने मौन धारण कर लिया है, किसानों ने साफ कह दिया है कि उन्हें कॉरपोरेट फार्मिंग कानून नहीं चाहिए। 
  • किसान नेता तख्‍ती लेकर बैठ गए हैं, अब किसानों को हां या नहीं में ही जवाब चाहिए, किसान अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। 
  • कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल बैठक से बाहर निकल गए हैं,  किसानों के सामने एक और बैठक का प्रस्‍ताव रखा गया है। 
  • बता दें, बैठक के दौरान किसानों ने कहा कि कॉरपोरेट फार्मिंग से सरकार को फायदा होगा, किसानों को नहीं, सरकार चाहती है हम सड़कों पर रहे तो हमें कोई परेशानी नहीं। 
यह भी पढ़े: राहुल पर पवार के बयान से भड़की कांग्रेस, कहा- महाराष्ट्र सरकार स्थिर चाहिए तो हमारे नेताओं पर टिप्पणी बंद करें

More videos

See All