अपने-अपने रुख पर अड़े सरकार और किसान, किसान बोले- बहुत हो चुकी चर्चा, अब लिखित में जवाब दें 

  • कृषि बिल के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लगातार 10वें दिन भी जारी है, आज किसान और सरकार के बीच 5वें दौर की बातचीत चल रही 
  • सरकार और किसान अपने-अपने रुख पर अड़े हुए हैं, सरकार कुछ संशोधन के लिए तैयार है जिसे किसान नेताओं ने ठुकरा दिया। 
  • किसान नेता कृषि कानून रद्द कराने पर अड़े हैं, किसान संगठनों ने कहा कि अब बहुत चर्चा हो गई, ठोस जवाब चाहिए वो भी लिखित में। 
  • विज्ञान भवन में चल रही बैठक के दौरान किसान प्रतिनिधियों ने कहा ये जानना चाहते हैं कि किसानों की मांगों पर सरकार ने क्या फैसला किया। 
  • बता दें कि आज की बैठक से पहले ही किसानों ने साफ कह दिया था कि सरकार के समझाने का अब कोई फायदा नहीं कानून वापस होंगे ही। 
यह भी पढ़े: Covaxin का डोज लेने के बाद भी अनिल विज हुए संक्रमित तो उठने सवाल, BSP बोली- वैक्सीन भी निकली जुमला 

More videos

See All